अश्विन और अक्षर पटेल की जोड़ी ने दिखाया कमाल, पांच-पांच विकेट झटके

अहमदाबाद । भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराया । भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया । भारत की तरफ से दूसरी पारी में अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने पांच-पांच विकेट झटके और मैच जीत के लिए भारत के हीरो रहे ।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल की जोड़ी क्रीज पर रहे । भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 300 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ टीम की बढ़त भी 100 के के पार पहुंच गई है। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने आठवें विकेट के लिए 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी भी पूरी कर ली । भारत लगातार इस मैच में मजबूत होता जा रहा है। अक्षर और सुंदर की जोरदार पारियों के दम पर टीम ने पहली पारी में 150 रनों से ज्यादा की बढ़त हासिल कर ली । भारत ने पुछल्ले बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली । वॉशिंगटन जहां अपने पहले शतक के काफी करीब हैं वहीं उनका देखा-देखी अक्षर पटेल भी करियर की पहली फिफ्टी लगाने के करीब पहुंच गए । सुंदर गेंद के बाद बल्ले से भी टीम के लिए अहम योगदान दे रहे थे । टीम का स्कोर 322-7 है और उसे अब तक 118 रनों की बढ़त मिल चुकी थी । भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने आठवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। इसी के साथ टीम ने इंग्लैंड पर 157 रनों की बढ़त ले ली । इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपनी पहली पारी में 365 रनों पर ऑलआउट हो गया । टीम को पहली पारी के आधार पर 160 रनों की मजबूत बढ़त हासिल हुई । वॉशिंगटन सुंदर हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे और चार रनों से अपने पहले शतक से चूक गए।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे दिन का लंच ब्रेक हो गया है। इंग्लैंड टीम ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 6 रन बना लिए हैं। टीम अभी भारत से 154 रन पीछे है जबकि उसके सभी विकेट सुरक्षित हैं। लंच ब्रेक के बाद का खेल शुरू हुआ तो इंग्लैंड की तरफ डोमिनिक सिब्ली और जैक क्रॉउली की जोड़ी क्रीज पर रही । ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड को लगातार दो झटके देते हुए अपनी टीम को पहले से और मजबूत कर दिया। जॉनी बेयरस्टो अपना खाता भी नहीं खो सके। उन्होंने जैक क्रॉउली को भी पवेलियन भेजा । दूसरी पारी में भी इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के आगे असहाय नजर आये । इंग्लैंड ने 20 रनों के स्कोर पर डोमिनिक सिब्ली का विकेट खो दिया , उन्हें अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा । इंग्लैंड ने 30 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए हैं। जो रूट और ओली पोप की जोड़ी ने विकेट गिराने को रोका । तब इंग्लैंड का स्कोर 50 के थोड़ा कम था । भारत की तरफ से आर अश्विन और अक्षर पटेल दो-दो विकेट झटक चुके थे । भारत के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने अपनी टीम को सबसे बड़ा विकेट दिलाते हुए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को पवेलियन भेजा। रूट अपनी इस पारी में 72 गेंदों पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तब इंग्लैंड का स्कोर 66-6 का रहा । तीसरे दिन के टी ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 91-6 रहा । भारत को जीत के लिए चार विकेट चाहिए थे । 39.1 ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर फोक्स ने एक रन लिया और इसके साथ ही इंग्लैंड के 100 रन भी पूरे हुए। 40 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 104/6, लॉरेंस 27 और बेन फोक्स 11 रन बनाकर खेल रहे थे । 51 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 130/8, लॉरेंस 47 और जैक लीच 1 रन बनाकर खेल रहे थे । इंग्लैंड को पारी की हार को टालने के लिए अभी 30 और रन बनाने थे । 54.2 ओवर में अश्विन की गेंद पर जैक लीच हुए आउट । भारत अब जीत के महज एक विकेट दूर रहा । 53.2 ओवर में अक्षर की गेंद पर एक रन लेने के साथ ही डेनियल लॉरेंस ने अपना अर्धशतक पूरा किया । 54 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 134/8, लॉरेंस 50 और लीच 2 रन बनाकर खेल रहे थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *