पटना । प्रसिद्ध लोक गायिका और सुरकोकिला विंध्यवासिनी देवी को उनके जन्मदिन पर आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में श्रद्धा-शब्द अर्पित किये गए । सांस्कृतिक संस्था नवगीतिका लोक रसधार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने लोक संस्कृति और महिलाओं की उन्नति में विंध्यवासिनी देवी जी के योगदान को भी याद किया ।
प्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि विंध्यवासिनी देवी ने लोक गीत गायन के क्षेत्र में उस समय नाम कमाया, जब बिहार में महिलाओं के लिए बहुत कम अवसर उपलब्ध थे । लोक गायन को अपनाकर वह न सिर्फ खुद आगे बढ़ीं बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए भी रास्ता बनाया ।
अवकाश प्राप्त प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि जब रेडियो पर विंध्यवासिनी जी का कार्यक्रम होता था तो लोग ठहर कर उनका गायन सुनने लग जाते थे । इनके गायन के कारण ही आकाशवाणी के चौपाल कार्यक्रम को काफी ख्याति मिली । चिंतक और लेखक डॉ. ध्रुव कुमार ने कहा कि पटना में रेडियो की शुरुआत होने के साथ ही विंध्यवासिनी देवी जी उससे जुड़ गई थी । बिहार में लोक गायन के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता । पत्रकार गणेश कुमार मेहता ने कहा कि उनके जीवन में सादगी और सहजता रही । उन्होंने हमेशा नए कलाकारों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया । पद्मश्री, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, अहिल्याबाई पुरस्कार, भिखारी ठाकुर सम्मान और बिहार रत्न सम्मान सहित अनगिनत सम्मान से विभूषित होने के बावजूद विंध्यवासिनी देवीजी ने कभी भी अपने को आम लोगों से दूर नहीं किया ।
राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किसलय किशोर ने कहा कि विंध्यवासिनी देवी का जन्म मुजफ्फरपुर में हुआ लेकिन उनका ससुराल सोनपुर अनुमंडल के दिघवारा में था । बाद में वह पटना में रहने लगीं और संगीत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
कार्यक्रम में लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने विंध्यवासिनी देवी के कई गीतों को अपने स्वर में गाकर सुनाया, जिसमें धन कटनी के बहार अगहनवा में, बोझा बाँधल बाटे धान, मन गजत किसान, सावन के बूंदों में आया रे बन्ना, कजरी नेवती लवली बदरी त बदरी अईली नगरी, करिया चुनरिया पहिर ले बदरिया, त जल से भरवले बाड़ी गगरी, त बदरी नेवती लवली आदि शामिल रहीं। भोला कुमार ने नाल पर और बंटी कुमार ने हारमोनियम पर लोक गायिका नवगीत का साथ दिया। कार्यक्रम में लोक गायक गोविंद बल्लभ, सुमित कुमार सिंह, ओम प्रकाश, शिवांगी, नमिता कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *